आज से सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन वैल्यू एजुकेशन सेल द्वारा इंटरनेशनल सेंटर के सेमिनार हॉल में किया गया। ये कार्यशाला दिनांक 7 oct से 11 oct 2022 तक शायं 5 से 7:15 तक चलेगी। आज प्रथम दिवस 102 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आज शिक्षा की भूमिका, जीवन लक्ष्य, सुख और समृद्धि जैसे विषयों पर चर्चा किया गया।