Careers @ CSJMU | Student Login | Screen Reader
Digital Evaluation 2022-23 Backup

विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं से सम्बंधित उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल पद्धति से शुरू हो चुका है तथा शिक्षकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस हेतु जनपदवार 17 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किये गए है। सूचित करना है कि विषयवार परीक्षकों को परीक्षकत्व करने हेतु उनके पंजीकृत नंबर पर SMS के माध्यम से तथा उन्हें कॉल करके भी सूचित किया जा रहा है।

वर्तमान में निम्नलिखित कक्षाओं के विषय/प्रश्नपत्रों की उत्तर- पुस्तिकाएं मूल्यांकन पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है –

क्र०सं०कक्षासेमेस्टर्सविषय
1बी0एस-सी0I & |||रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र , सांख्यिकी
2बी0ए0I & |||हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र , चित्रकला ,डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, शारीरिक शिक्षा , इतिहास , प्रा0 भा0 इतिहास, उर्दू, गृह विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , संस्कृत, संगीत, मनोविज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र
3एम0कॉम0Iसभी
4बी. कॉम.I & |||सभी
5बी. सी. ए.I, |||, Vसभी
6बी. लिब. एवं एम. लिब.|सभी
7एम. ए.|हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, चित्रकला ,डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, इतिहास , प्रा0 भा0 इतिहास, उर्दू, गृह विज्ञान, संस्कृत, संगीत, मनोविज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र
8बी.बी.ए.Vसभी
9बी.बी.ए.I & |||सभी
9एम0एस-सी0|रसायन शास्त्र , जंतु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र , सांख्यिकी
10बी0ए0एल0एल0बी0||, |V, V|, V|||, Xसभी
11एल0एल0बी0||, |V, V|सभी
12बी. एड. / एम. एड.|सभी
13बी0एस-सी0 (ए0 जी0)I, |||, V, VIIसभी*
14एम0एस-सी0 (ए0 जी0)I, |||सभी*
* विषय / विषयों / प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 18.04.2023 से प्रारंभ होगा।

विशेष : जो शिक्षक अपने विषय की स्नातक व परास्नातक दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु अर्ह हैं, उनको सवर्प्रथम परास्नातक कक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु आवंटित होंगी।

ऐसे शिक्षक जिनका टीचर वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय के अफिलिएशन पोर्टल पर प्राचार्य / प्राचार्या द्वारा कर दिया गया है, अपने नजदीकी मूल्यांकन केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं पैन की मूलप्रति के साथ उपस्थित होकर अपेक्षित कार्य संपन्न करने करने का कष्ट करें ।