जो शिक्षक अपने विषय की स्नातक व परास्नातक दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु अर्ह हैं, उनको सवर्प्रथम परास्नातक कक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु आवंटित होंगी।
ऐसे शिक्षक जिनका टीचर वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय के अफिलिएशन पोर्टल पर प्राचार्य / प्राचार्या द्वारा कर दिया गया है, अपने नजदीकी मूल्यांकन केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं पैन की मूलप्रति के साथ उपस्थित होकर अपेक्षित कार्य संपन्न करने करने का कष्ट करें ।
Notice : Only csjmu.ac.in and kanpuruniversity.org are our official websites. All other websites are fake( Fake Website Alert)
Best viewd in 1280X720 resolution.If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.