2nd National Drone Ranking Announcement and Conclave on DOROTICS
(March 31st – April 01st, 2023)
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं इंटरनेशनल ऐविशन गेम्स बोर्ड (ऐविशन एंड स्पेस फेडरेशन फॉर यूनिवर्स से सम्बद्ध) के संयुक्त तत्वाधान में माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स एवं यू. आई. ई. टी. द्वारा बी. टेक. (कंप्यूटर साइंस / आई टी / ई सी ई) एवं बी. सी. ए. व एम. सी. ए. के विद्यार्थियों के लिए 31मार्च एवं 01अप्रैल को एक “दो दिवसीय डोरोटिक्स” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. रॉबिन्स पोरवाल द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन ड्रोन रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी। सभी टीमों के इवैल्यूएशन के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नेशनल बोर्ड-BIAG के मेंबर, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन, विभागध्यक्ष एवं कॉर्पोरेट जगत के लोग रखे गए है ताकि सही टीम का चयन किया जा सके। पहली तीन विजेता टीमों को क्रमशः 5000/-, 3000/- एवं 2000/- रूपये के कैश प्राइज के साथ साथ ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे एवं सभी प्रतिभागी टीमों को भी सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन “डोरोटिक्स कांन्क्लेव” का आयोजन किया जायेगा। कुलपति जी एवं BIAG के फाउंडर मेंबर ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रो. अनिल सहश्रबुद्धे (चेयरमैन-NAAC & NBA) एवं बिशिष्ट अतिथि प्रो. के. के. अग्रवाल (पूर्व चेयरमैन-NBA) रहेंगे जो कि ऑनलाइन आकर सभी को सम्बोधित करेंगे, तथा AICTE से आये हुए असिस्टेंट डायरेक्टर, श्री मनोज सिंह जी छात्रों को डोरोटिक्स के एप्लीकेशन्स के बारे में बताएँगे। इसी दिन वि वि के छात्रों द्वारा बनाये गए रोबोट्स एवं ड्रॉन्स का प्रदर्शन भी किया जायेगा। दोनों दिन के कार्यक्रमों में प्रदेश/ देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी ऑनलाइन जुड़ेंगे एवं छात्रों को सम्बोधित करेंगे।