Bio Sketch/About
राहुल कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ के जैनदर्शन विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। वर्ष 2022 में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से आचार्य प्रभाचन्द्र विरचित न्यायकुमुदचन्द में वैदिक दर्शनों की समीक्षा विषय पर शोधकार्य कर रहे है | इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश से संस्कृत एवं वर्ष 2021 में महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय,जबलपुर मध्यप्रदेश से हिंदी विषय में परास्नातक उपाधि भी प्राप्त की। कानपुर आने से पहले, उन्होंने में दिल्ली पब्लिक स्कुल इंदौर एवं जैन शोध संस्थान इंदौर में संस्कृत, हिंदी, एवं जैनदर्शन विषय का अध्यापन कार्य कराया और उन्हें दो वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और वास्तु, ज्योतिष, रेकी,ध्यान,योग एवं जैन अनुष्ठानो जैन विद्या में योगदान दिया है। साथ ही विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित संगोष्ठियों/सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। वे वर्तमान में कानपुर, उत्तर प्रदेश में रहते हैं।
8949112691
E-mail jainrahul@csjmu@ac.in