Careers @ CSJMU | Student Login | Screen Reader
Dr. Komal Chandra Jain
(PH. D), (M.A)
Assistant Professor, Jain Shodh Peeth
Research Interest : महाकवि पुष्पदन्त प्रणीत महापुराण का सांस्कृतिक अध्ययन
Bio Sketch/About
कोमल चन्द्र जैन कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ के प्राकृत विभाग में सहायक आचार्य हैं। वर्ष 2019 में UGC द्वारा आयोजित परीक्षा में JRF में चुना गया था । इसके अलावा वर्ष 2024 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त वर्ष 2017 में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश से परास्नातक की (गोल्ड मैडल) उपाधि भी प्राप्त की। कानपुर आने से पहले, उन्होंने में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के जैन-बौध्द विभाग में जैनदर्शन विषय का अध्यापन कार्य कराया और उन्हें दो वर्षों से अधिक का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और सन्मति युग ग्रन्थ के सम्पादन में योगदान दिया है। साथ ही विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित संगोष्ठियों/सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। वे वर्तमान में कानपुर, उत्तर प्रदेश में रहते हैं |


9454611907, 7869257226


E-mail jain34342@gmail.com