Screen Reader Access
Blood Donation Camp

राज्य रक्त संचरण परिषद, उ0प्र0 के दिशा-निर्देश में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, प्रति-कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी व नगर की वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा0 वंदना पाठक महोदया ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मा0 कुलपति महोदय, मा0 प्रतिकुलपति एवं डा0 वंदना पाठक महोदया ने रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन प्रमाण-पत्र, फल व जूस देकर किया। मा0 कुलपति महोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी के जीवन रक्षण के लिए रक्तदान का केाई विकल्प नहीं है। उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य रक्त संचरण परिषद उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे रक्त संचरण अभियान में आप सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आप लोगों द्वारा रक्तदान करने की परम्परा के निश्चित ही दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे और एक बढ़े पैमाने पर जनमानस को स्वस्थ रक्त की आपूर्ति करने में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने इस रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के जनउपयोगी शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी ने रक्तदान की महत्ता व उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को बताया। उनका कहना था कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों व आकस्मिक रोगियों की प्राण-रक्षा में रक्त का कोई विकल्प नहीं है, ऐसे रोगियों की प्राण-रक्षा रक्त देकर ही संभव है।
विशिष्ट अतिथि डा0 वंदना पाठक जी ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के ‘रक्तदान मेरा अभिमान’ अभियान को गति देने वाले ये सभी युवा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने हेतु उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम संयोजिका डा0 वर्षा प्रसाद जी ने बताया कि वर्ष भर ‘‘रक्तदान मेरा अभिमान’’ अभियान का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा सके इसके लिए 30 स्वयं सेवकों की टीम का गठन किया गया है, जो वर्ष भर इस अभियान को गति देने में सक्रिय रहेंगे।
संस्थान के निदेशक डा0 दिग्विजय शर्मा जी ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राज्य रक्त संचरण परिषद, उ0प्र0 के दिशा-निर्देश के क्रम में मा0 कुलपति महोदय के मार्गदर्शन व एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु 46 लोगों ने पंजीयन करवाया। पंजीकृत लोगों में स्वास्थ्य परीक्षणोंपरांत योग्य 41 लोगों ने रक्तदान किया।

blood-donation-4

यह रक्तदान शिविर यू.एच.एम. जिला चिकित्सालय के रक्त कोष, प्रभारी डा0 चन्द्रशेखर व परामर्शदाता प्रीती बाजपेयी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
संस्थान के सह निदेशक डा0 मुनीश रस्तोगी ने बताया कि इस शिविर में विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. के प्रभारी डा0 मयूरी सिंह समेत छात्र एवं छात्रायें सागर गुप्ता, अनुराग त्रिवेदी, अनुज्ञा सिंह, शिवांगी चतुर्वेदी, मयंक राज, बृजेन्द्र द्विवेदी, प्रिया यादव, अुनष्का राय, मुस्कान यादव, पूनम यादव, आरती वर्मा, नाव्या, अंशिका मौर्या, श्याम लाल, अविद्याकू, अभिषेक त्रिपाठी, श्रेयांक, सुधीर कुमार, प्रियंका राजपूति आदि ने रक्तदान किया।