आज दिनांक 16/10/2022 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आत्मोदय हॉबी क्लब के अंतर्गत इंटरनेशनल फूड डे के अवसर पर कुकिंग क्लब (अन्नपुर्णा) ने एक प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर पर किया जिसमे नौ स्टॉल लगाए गए जिसमे
1 स्टॉल देवेश और अभिसार ने भेलपुरी का लगाया
2 स्टॉल विवेक राज ने स्वीट सैंडविच का लगाया
3 स्टॉल शिवानी साहू ने चॉकलेट पुडिंग का लगाया
4 स्टॉल नशरः शाद ने सैंडविच, सौलाद स्पॉट, लेमोनेड का लगाया
5 काव्य दुबे ने कोकोजारकेक का लगाया
6 अंशिका श्रीवास्तव , तनु श्रीवास्तव ने पाइन एप्पल केक का लगाया
7 सिमरन शर्मा ने मूंगदाल चाट और मिल्क शेक का लगाया
8 शर्द्धा कटियार ने कोह्या केक का लगाया
9 शीतांशी शांडिल्य ने मायो वेजेस कॉर्न, सैंडविच का लगाया
प्रतियोगिता में काव्य दुबे और नशरह शाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर देवेश और अभिसार और तीसरे स्थान पर शिवम साहू रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकित झा और आत्मिदय हॉबी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ ममता तिवारी के साथ डॉ मानस उपाध्याय, डॉ विशाल, डॉ अभिषेक उपस्थित रहें
कार्यक्रम का संचालन कुकिंग क्लब की कोऑर्डिनेटर नेहा विश्वकर्मा के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रांशु वर्मा और ओम गुप्त ने किया