सीएसजेएमयू में हुआ योग महोत्सव का आयोजन
कानपुर। योगी बने, निरोगी बने, उपयोगी बनें तथा सहयोगी बने, ये कहना है मोक्षायतन अंतराष्ट्रीय आश्रम के संस्थापक तथा पद्मश्री से सम्मानित प्रथम योग गुरु स्वामी भारत भूषण का। उन्होंने ये बात छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। स्वामी भारत भूषण ने सीएसजेएमयू के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षक कभी प्राप्त ज्ञान से संतुष्ट नहीं होते हैं और निरंतर नए ज्ञान की खोज में लगे रहते है। दुनिया को पहला विश्वविद्यालय, नालंदा भारत की देन थी। स्वामी जी ने बताया कि शब्द ‘‘गुरु’’ मूल रूप से एक योगी को संदर्भित करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि असाधारण व्यक्तित्व विकसित करने की क्षमता मात्र शिक्षक के पास ही होती है। गुरु ही है, जो किसी भी छात्र को राष्ट्रपति, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बना सकता है। इस अवसर पर उन्होंने जिज्ञासुओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम में मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय आश्रम तथा सीएसजेएमयू के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि योग आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में शुरू हुआ, परन्तु अब शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण में अपनी उपयोगिता साबित कर जन-जन में लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सीएसजेएमयू द्वारा छात्रों को योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नए योग पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे है। प्रो. पाठक ने कहा कि योग को महायोग की तरफ ले जाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली तथा योग पर शोध के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है।
विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने स्वामी भारत भूषण का जीवन परिचय देते हुए उन्हें मानवता का अकिंचन सेवक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृतित्व और व्यक्तित्व वाले शख्सियत संपूर्ण भारत के लिए एक वरदान है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने कहा कि योगाभ्यास सभी को नियमित रूप से करना चाहिए, इससे हमारी संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और शारीरिक क्षमताओं को ऊर्जा मिलती है। इस खास मौके पर वि.वि. द्वारा करायी गई 108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता के 46 प्रतिभागियों को, योगासन खेल प्रतियोगिता के 74 प्रतिभागियों को और मासिक योग सत्र के 95 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ. राम किशोर ने किया। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. सुधांशु पांड्या, हेल्थ साइंस विभाग के निदेशक डॉ. दिग्विजिय शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार दुबे, प्रो. संजय स्वर्णकार, सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
विजेताओं के नाम-
योगासन खेलकूद प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों एवं संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें एस.एन. सेन महाविद्यालय से भूमि, वि.वि. के शारीरिक शिक्षा विभाग से शुभी, योगेश, विनोद, रवि कुमार और तेजस्वी तथा हेल्थ साइंस से काजल और कंचन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वि.वि के हेल्थ साइंसेज से आराधना यादव, डी.ए.वी कॉलेज से मानसी मिश्रा, कमलपारु और विक्रांत सिंह यू.आई.ई.टी से आशुतोष शुक्ला, टीचर एजुकेशन से अमरनाथ वर्मा तथा शारीरिक शिक्षा विभाग से बेबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में वि.वि. के शारीरिक शिक्षा विभाग से श्रद्धा कटियार, पी.जी.कॉलेज से ज्योति सिंह, डी.ए.वी कॉलेज से प्रियंका सेंगर, हेल्थ साइंस से प्रखर सचान तथा डी.ए.वी कॉलेज से रितेश कनौजिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
In celebration of International Yoga Day 2022, Chhatrapati Shahuji Maharaj University hosted a programme today. The Department of Physical Education and the School of Health Sciences collaborated on this programme. The theme of the 2022 International Yoga Day programme is Yoga for Humanity, which is the topic of the programme. A memorandum of understanding was signed between CSJMU and Mokshayatan international to promote Yoga during the program.
The Music Department students greeted the guests warmly, followed by Saraswati Vandana.
The program’s chief guest, Padamshri Awardee swami Bharat Bhushan, expressed his happiness and appreciation for CSJMU and said that excellent teachers are never satisfied with what they already know and are constantly seeking new knowledge. The world’s first university was founded in our nation, India. The term “guru” originally referred to a yogi. He asserted that the ability to develop exceptional personalities lies with the instructor. He responded to inquiries from students on Yoga after his address.
Special Guest and Pro Vice-chancellor Prof. Sudhir Kumar Awasthi introduced swami Bharat Bhushan through his speech and said that Swamiji is the founder and chairman of ‘MOKSHAYATAN INTERNATIONAL YOGASHRAM’, Saharanpur. He is a man of great physical strength and developed a triangle-based approach to physical growth based on the Sattwik diet, Yoga, and isometric exercises.
Prof Vinay Kumar Pathak, the vice-chancellor of CSJMU and chairman of this program, expressed his joy and said that Yoga is an age-old practice that has its roots in Indian philosophy. Although it started as a spiritual practice, it has gained popularity in spreading physical and mental well-being. He said that CSJMU would develop new yoga courses to encourage individuals to practise Yoga.
Special guest and Ayurveda acharya Dr Vandana Pathak said that Yoga keeps our body and mind healthy. It makes our routine good. Yoga should be practised regularly by everyone. Regular Yoga practice enhances our cognitive, spiritual, and physical abilities.
University Registrar Dr Anil Kumar Yadav expressed his gratitude to everyone.
In the program, 46 participants of 108 Surya Namaskars competition , 74 participants from the “Yogasan Sports Competition”, and 95 participants from the Monthly Yoga Session received certificates and Winners among these received medals and momento.
Students from 13 colleges and institutes participated in the Yogasan sports competition.
The College’s that participated in the yogasana sports competition are Mahila Mahavidyalaya, S.N sen Mahavidyalaya, Brahmanand pg College, DAV College, VSSD College, and Dayanand girls degree College. Fom CSJMU campus UIET, NSS unit 3, physical department, school of pharmaceutical, education department, and school of health sciences participated.
In the female category, the winners Bhumi,aaradhya, shraddha katiyar, Shubhi, Mansi Mishra, Jyoti Singh suryvanshi, Kajal shukla, baby, Kanchan Gupta, Kamal paru, Priyanka sengal awarded with medals and momento by swamiji.
In the male category, the winners Tejasvi Sharma, Ashutosh Shukla, prakhar sachan, Yogesh kushwaha, amarnath Verma, ritesh kanojia and Ravi awarded with medals and momento by swamiji. Prof. Sudhanshu pandeya, Dr Ashish Kumar Dubey, Dr Ram Kishore( program coordinator), and Dr Digvijay Sharma were also in this program.