Careers @ CSJMU | Student Login | Screen Reader
Digital Evaluation

सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाओं का डिजिटल मूल्यांकन प्रांरभ होने तथा निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की सूचना

क्र०सं०निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की सूची
1.एस०एन० सेन बालिका विद्यालय पी०जी० कॉलेज, कानपुर नगर (KN14)
2.महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर नगर (KN17)
3.पी0एस०आई०टी०, भौती, कानपुर नगर (KN162)
4.एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, रूमा, कानपुर नगर (KN115)
5.कानपुर विद्या मंदिर पी०जी० कॉलेज, कानपुर नगर (KN21)
6.मूल्याङ्कन केंद्र भवन, एवं UIET – 4 स्थित MCA / BCA लैब, सी0एस०जे०एम० विश्वविद्यालय कैंपस, कानपुर नगर (KN00)
7.तिलक महाविद्यालय, औरैया (AU01)
8.के०के० पी०जी० कॉलेज, इटावा (EW01)
9.डी0एन० पी०जी० कॉलेज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद (FB02)
10.पी०एस०एम० कॉलेज, कन्नौज (FB08)
11.अकबरपुर डिग्री कॉलेज, अकबरपुर, कानपुर देहात (KN26)
12.फिरोज गाँधी डिग्री कॉलेज, रायबरेली (RB01)
13.सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज, नैपालपुर, सीतापुर (ST08)
14.कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, उन्नाव (UN25)
15.जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट , कॉमर्स एंड साइंस , कानपूर (KN93)
16.नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स , इटावा (EW62 )

विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाओं से सम्बंधित उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल पद्धति से कराया जा रहा है तथा शिक्षकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस हेतु जनपदवार उक्त 15 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किये गए है। सूचित करना है कि विषयवार परीक्षकों को परीक्षकत्व करने हेतु उनके पंजीकृत नंबर पर SMS के माध्यम से तथा उन्हें कॉल करके भी सूचित किया जा रहा है।

वर्तमान में निम्नलिखित कक्षाओं के विषय/प्रश्नपत्रों की उत्तर- पुस्तिकाएं मूल्यांकन पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है –

क्र०सं०कक्षाभागविषय
1बी0एस-सी0IIरसायन शास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, वनस्पति विज्ञान एवं गणित, भौतिक शास्त्र, जंतु विज्ञान (Zoology), भूगोल, सांख्यिकी, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज एवम अर्थशास्त्र
2बी0एस-सी0|||रसायन शास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, जंतु विज्ञान (Zoology), भौतिक शास्त्र ( Physics )एवम वनस्पति विज्ञान ( Botany ), भूगोल, सांख्यिकी, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज एवम गणित
3बी0ए0||फिजिकल एजुकेशन, डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज , गृह विज्ञान एवं चित्रकला, गणित, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा एवम भूगोल, अर्थशास्त्र ( Economics ), इतिहास , प्राचीन भारतीय इतिहास, गणित, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति शास्त्र, शिक्षाशास्त्र, दर्शन शास्त्र एवं मनोविज्ञान, उर्दू, हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र
4बी0ए0III डिफेन्स एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, गृह विज्ञान, हिंदी साहित्य, शिक्षा शास्त्र राजनितिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र ( Economics ), दर्शन शास्त्र, संस्कृत, इतिहास एवम प्राचीन भारतीय इतिहास, भूगोल, उर्दू, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा एवं चित्रकला, फिजिकल एजुकेशन
5बी0कॉम0II & IIIसभी
6एम0कॉम0I & IIसभी
7एम.ए. पूर्वार्ध एवम उत्तरार्धहिंदी, समाज शास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी एवम ग्रह विज्ञान, भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र एवम राजनीति शास्त्र, इतिहास, चित्रकला, संस्कृत एवम उर्दू
8एम.एस-सी. पूर्वार्ध एवम उत्तरार्धजंतु विज्ञान(Zoology), वनस्पति विज्ञान (Botany), भौतिक शास्त्र एवम रसायन शास्त्र, भूगोल एवम गणित
9व्यावसायिक पाठ्यक्रम( BA, BSC & BCom )कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नॉजी एवम माइक्रोबायोलॉजी

ऐसे शिक्षक जिनका टीचर वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय के अफिलिएशन पोर्टल पर प्राचार्य / प्राचार्या द्वारा कर दिया गया है, अपने नजदीकी मूल्यांकन केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं पैन की मूलप्रति के साथ उपस्थित होकर अपेक्षित कार्य संपन्न करने करने का कष्ट करें ।