सीएसजेएमयू में पत्रकारिता विभाग में आयोजित गोष्ठी में प्रसार भारती के पूर्व अपर महानिदेशक डॉ. मनोज पटेरिया ने कहा कि विज्ञान व कृषि के क्षेत्र में पत्रकारिता की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कि नई शिक्षा नीति ने विज्ञान व कृषि पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान की है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कृषि पत्रकारिता का कोर्स चलाने की आवश्यकता है। जिससे युवाओं तक इसकी जानकारियां पहुंच सकें।