पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में कॅरियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने अपने अनुभवों, कहानियों एवं संस्मरण के माध्यम से पत्रकारिता क्षेत्र के गुणों और मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने वालों के पास बात करने का कौशल और सुनने का धैर्य होना आवश्यक है। तर्क युक्त प्रश्न करने की जिज्ञासा को जीवंत रखना होगा।