Screen Reader Access
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई के वेब पोर्टल का शुभारंभ

आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के  सेंटर फॉर एकेडमिक्स में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की अध्यक्षता में एलुमनाई के वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया l कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि इस वेब पोर्टल के माध्यम से हमारे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों के कार्यों का विवरण समय-समय पर प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही साथ  पूर्व छात्रों को एलुमनाई एसोसिएशन की सदस्यता भी वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा सकेंगे l विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन से हमारे विश्व विद्यालय के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों के पूर्व छात्र जुड़ सकते हैं l


 आज हमारे विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र देश विदेश में अपना परचम फैला रहे हैं और हमारे विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं l
 इस वेब पोर्टल के माध्यम से दूर देशों में बैठे पूर्व- छात्रों को विश्वविद्यालय से जोड़कर वर्तमान छात्र छात्राओं के लिए भी उनके मुकाम को हासिल करवाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं l एलुमनाई एसोसिएशन का यह वेब पोर्टल निश्चित ही हमारे पूर्व छात्रों के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा जिसका बहुआयामी उपयोग हो सकता हैl


उन्होंने कहा शुरुआती स्तर पर सर्वप्रथम 25 पूर्व छात्रों ने मिलकर एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2018 में की थी उसके पश्चात आज 500 से ज्यादा पूर्व छात्र एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं और हमारा प्रयास है कि हम इस संख्या को 1 लाख के ऊपर पहुंचाएं , इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से एक सुगम रास्ता बनाया गया है जहां कोई भी पूर्व-छात्र अपने विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यों से भलीभांति परिचित हो सकता है और वेब पोर्टल पर ही उपलब्ध पंजीकरण फॉर्म को भर कर तुरंत ही सामान्य सदस्य या प्रीमियम सदस्य के रूप में अपने को पंजीकरण करा सकता है l


 आज हमारा मकसद है कि हम अपने हर पूर्व छात्रों को एक मुख्य प्लेटफार्म पर जोड़ें और उनके उत्कृष्ट कार्यों को दिखाते हुए अपने वर्तमान छात्रों को प्रेरणा देंl प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा आगामी महीनों में एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न नई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से समाज के प्रति विश्वविद्यालय के उत्तरदायित्व को देखते हुए कार्यों की रूपरेखा बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत कुछ गांव को गोद लेकर एवं एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों के सहयोग से  गांव में हेल्थ कैंप, काउंसलिंग, महिला स्वावलंबन, स्वरोजगार इत्यादि क्षेत्रों पर कार्य किया जाएगा जिससे उन गांव को एक मॉडल गांव का रूप प्रदान किया जा सके, इन कार्यों को त्वरित गति देने हेतु एलुमनाई एसोसिएशन ,समाज कार्य विभाग ,एनएसएस एवं एनसीसी की संयुक्त टीम बनाई गई है जिसके द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली गई है और आगामी सप्ताह से इस पर कार्य करना शुरू हो जाएगा l कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के फल स्वरुप ख्याति लब्ध एलुमनाई अवार्ड 2021 का भी आयोजन करने जा रहा है जिसके नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे अकादमिक, रिसर्च, कला संस्कृति एवं खेलकूद, नवाचार, उद्यमिता एवं व्यवसाय ,स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक सेवा के अंतर्गत हमारे पूर्व छात्र नामांकन करा सकते हैं l नामांकन विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं एलुमनाई वेब पोर्टल पर उपलब्ध गूगल फॉर्म को भर कर किया जा सकता है जिसकी आखिरी तिथि 2 अक्टूबर 2021 निर्धारित है l उन्होंने बताया  समय – समय पर विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों के उत्कृष्ट कार्यों को प्रचारित करता रहेगा और उनके और अपने वर्तमान छात्र छात्रों के बीच संवाद स्थापित करने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित करेगा l उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर एलुमनाई मीट का भी आयोजन किया जाएगा l.

 उक्त वेब पोर्टल के विशेष आकर्षण के अंतर्गत समस्त पूर्व छात्रों के लिए आसान पंजीकरण है इस वेब पोर्टल के माध्यम से कोई भी पूर्व छात्र किसी अन्य को रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित कर सकता है इस वेब पोर्टल पर सभी सदस्यों की ऑनलाइन सदस्य डायरी प्राप्त होगी जिसमें सदस्यों के नाम ईमेल फोन नंबर महाविद्यालय का नाम पाठ्यक्रम उत्तीर्ण वर्ष इत्यादि उपलब्ध रहेगा सभी सदस्यों का प्रोफाइल उक्त  वेब पोर्टल पर प्रदर्शित रहेगा जिससे सभी एलुमनाई आपस में एक दूसरे से आसानी से जुड़ भी सकते हैं  |

उद्घाटन समारोह में 86 व्यक्तियों ने प्रीमियम सदस्यता ली, जिसमें डॉ. राजेश कमार द्विवेदी, प्रो. सुविज्ञा अवस्थी, डॉ. ममता तिवारी, डॉ. अरुण कुमार सिंह,  प्रो. सुधीर अवस्थी, डॉ. रागिनी स्वर्णकार ने त्वरित चेक द्वारा सदस्यता राशि दी | इस अवसर पर प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार प्रोफेसर सुविज्ञा अवस्थी प्रोफेसर सुधीर अवस्थी डॉक्टर ममता तिवारी डॉक्टर संदीप सिंह डॉक्टर सुधांशु राय डॉक्टर प्रवीण कटियार एवं डॉक्टर विवेक सिंह सचान आदि शिक्षक उपस्थित थे l