छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस के कांफ्रेस हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो0 विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि डा0 राजेश कुमार द्विवेदी, निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, विशिष्ट अतिथि डा0 वंदना पाठक, कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 मीरा अग्निहोत्री, भारतीय विचारक समिति के संरक्षक
श्री बलराम नरूला व कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र जी व मुख्य वक्ता
डा0 नीलम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र जी ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 नीलम मिश्रा, अध्यक्ष आई.एम.ए. कानपुर ने एक छोटी से फिल्म के द्वारा कोविड-19 से लड़़ने में चिकित्सकों एवं अन्य फ्रंट लाइन वारियर के योगदान को दर्शाया तथा कोविड से लड़ने के लिए सभी को एकजुट रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों ने श्रेष्ठ कार्य किया है और नागरिकों के जीवन की रक्षा की है। उन्होंने दिनरात मेहनत कर सभी की सेवा की। इन चिकित्सकों को सम्मानित कर हम स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों कोविड-19 के विरूद्ध जंग जीतने के लिए हमें तकनीकी रूप से चिकित्सा क्षेत्र में सुदृढ़ होना पड़ेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में भारत वर्ष में शोधकार्य और आगे बढ़े और उस शोध कार्य से नयी पीढ़ी को एक दिशा मिलना आवश्यक है।
आज के कार्यक्रम में कोविड-19 की सेकेण्ड वेब के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले निम्नलिखित चिकित्सकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 विनय कुमार पाठक द्वारा सम्मानित किया गया-
डा0 मीरा अग्निहोत्री
डा0 नीलम मिश्रा , डा0 किरन पाण्डेय
डा0 सीमा द्विवेदी, डा0 वंदना पाठक
डा0 गरिमा गुप्ता
डा0 उमेश पालीवाल, डा0 वंदना शर्मा डा0 प्रवीन कटियार
डा0 प्रतिमा वर्मा, डा0 मृदुला पालीवाल डा0 कल्पना दीक्षित,
डा0 आदित्य नरूला, डा0 प्रीती त्यागी डा0 जी0एम0 द्विवेदी
डा0 नेहा, डा0 देविका गुप्ता नरूला डा0 अरूक्षित दीक्षित
डा0 श्वेता, डा0 सत्यम, डा0 सुधा कुमारी
डा0 हिमानी मालवीया, डा0 अनम नफीस, डा0 अंचल मलिक
डा0 बी0एन0 आचार्या, डा0 रितु सिंह डा0 राजीव कुमार,
डा0 शुभम पाण्डेय , डा0 एम0के0 सिंह डा0 सीमा निगम
डा0 प्रगवेश, डा0 विवेक पाण्डेय,
डा0 अतहर
डा0 पार्थ सिंह बघेल, डा0 अनुपम जैन डा0 सचिन गौर
डा0 रश्मि गुप्ता, डा0 अविनाश रंजन ,
डा0 अमितेश यादव
डा0 पाविका लाल, डा0 रश्मि यादव
डा0 उरूज जहां,
डा0 दिव्या द्विवेदी, डा0 अरूण कुमार ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा0 वंदना पाठक एवं डा0 राजेश कुमार द्विवेदी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पेटिंग्स की प्रदर्शनी भी जुहारी देवी गल्र्स डिग्री कालेज, कानपुर की डा0 ज्योति अग्निहोत्री व उनके विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी द्वारा किया गया।
डा0 मोहिनी शुक्ला एवं डा0 शोभा सिंह ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका भारती विचारक समिति के महासचिव श्री उमेश चन्द्र दीक्षित, मेडिकल विंग की संयोजन डा0 सीमा द्विवेदी, श्रीमती उदिता शर्मा, श्री गुलशन धूपर आदि ने निभायी।