माननीय कुलपति जी के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में हिन्दी पखवाड़ा-(1 से 14 सितम्बर 2023) एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है | इस दौरान विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित समस्त संस्थान/विभाग में चरणबद्ध रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में संस्थान/विभाग/क्लब द्वारा अपने-अपने स्तर पर वाद-प्रतिवाद, भाषण एवं स्वरचित हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम चरण की प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक संपूर्ण होने के पश्चात, विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान धारक प्रतिभागी को द्वितीय चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।