सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सैटरडे को यूनिवर्सिटी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाईआडिटोरियम में हुए पं रामबालक मिश्र स्मृति समारोह के प्रोग्राम मेंसम्मानित किया। वीसी प्रो. पाठक ने पूर्व राष्ट्रपति को यूनिवर्सिटी में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएसजेएमयू एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यों एवं उससे जुड़े भविष्य के लक्ष्यों के बारे में भी बताया। यूनिवर्सिटी के विकास कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रो विनय पाठक की पीठ थपथपाई और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।