Screen Reader Access
Digital Evaluation 2022-23

विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं से सम्बंधित उत्तर-पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन पद्धति से शुरू हो चुका है तथा शिक्षकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस हेतु जनपदवार 19 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किये गए है। सूचित करना है कि विषयवार परीक्षकों को परीक्षकत्व करने हेतु उनके पंजीकृत नंबर पर SMS के माध्यम से तथा उन्हें कॉल करके भी सूचित किया जा रहा है।

वर्तमान में निम्नलिखित कक्षाओं के विषय/प्रश्नपत्रों की उत्तर- पुस्तिकाएं मूल्यांकन पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है –

क्र०सं०कक्षावर्षविषय
1बी0एस-सी0|| & |||रसायन शास्त्र, सैन्य अध्ययन, भौतिक विज्ञान , सांख्यिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिकल एजुकेशन, गणित, वनस्पति विज्ञान , बायोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री , इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, जंतु विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
2बी0एस-सी0 – बायोटेक्नोलॉजी|| & |||सभी
2बी0ए0|| & |||समाजशास्त्र, सैन्य अध्ययन, गृह विज्ञान, हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य, दर्शनशास्त्र , मनोविज्ञान , अंग्रेजी भाषा, अंग्रेजी साहित्य, गणित, शिक्षाशास्त्र, संगीत , चित्रकला , अर्थशास्त्र , उर्दू, ऑफिस मैनेजमेंट, भूगोल , संस्कृत, इतिहास , प्रा० भा० इतिहास, कंप्यूटर एप्लीकेशन , राजनीति विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन*
3एम0कॉम0I & ||सभी
4बी. कॉम.|| & |||सभी
5एम. ए.I & ||समाजशास्त्र, सैन्य अध्ययन, गृह विज्ञान, हिंदी साहित्य, दर्शनशास्त्र , मनोविज्ञान , अंग्रेजी, गणित, शिक्षाशास्त्र, संगीत , चित्रकला , अर्थशास्त्र , उर्दू, भूगोल , संस्कृत, इतिहास , प्रा० भा० इतिहास, राजनीति विज्ञान
6एम0एस-सी0I & ||रसायन शास्त्र , सैन्य अध्ययन, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगोल
7पी० जी० डी० सी० ए०Iसभी
* विषय / विषयों / प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 17.06.2023 से प्रारम्भ होगा।

विशेष :

  • जो शिक्षक अपने विषय की स्नातक व परास्नातक दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु अर्ह हैं, उनको सवर्प्रथम परास्नातक कक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु आवंटित होंगी।
  • ऐसे शिक्षक जिनका टीचर वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय के अफिलिएशन पोर्टल पर प्राचार्य / प्राचार्या द्वारा कर दिया गया है, अपने नजदीकी मूल्यांकन केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं पैन की मूलप्रति के साथ उपस्थित होकर अपेक्षित कार्य संपन्न करने करने का कष्ट करें ।