अवगत कराना है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर मे आज दिनांक 28 अगस्त 2021 दिन शनिवार को Ph.D.की प्रवेश परीक्षा आहूत की गई | इस परीक्षा में लगभग 43 विषयों में 1436 छात्र छात्राओं ने 1000 सीटों के लिए परीक्षा दी इस परीक्षा में मात्र 2 छात्र अनुपस्थित रहे जबकि 227 छात्र जो जेआरएफ थे परीक्षा से मुक्त किए गए थे |यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के पांच केंद्रों में आयोजित की गई