आज दिनांक 21-12-2022, बुधवार को “छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ” में “आत्मोदय” के ‘ फिटनेस क्लब ‘ द्वारा ‘ बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘ का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट का स्थान बहु प्रयोजन हॉल था।
कार्यक्रम की अवधि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच थी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या 34 थी जिसमें लड़कियों के समूह से “सीता यादव” ने पहला स्थान हासिल किया और लड़कों के पक्ष में “शशांक प्रजापति” ने पहला स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर ” भान तिवारी “और तीसरे स्थान पर “मो . इकलाख” रहे। टूर्नामेंट का मुख्य मोटो “हैप्पी पीपल प्ले बैडमिंटन” था।इस मौके पर हॉबी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ ममता तिवारी, तथा डाॅ आशीष दुबे ,डाॅ श्रवण कुमार, सतेंद्र सिंह , डाॅ अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे | टूर्नामेंट का आयोजन फिटनेस क्लब के सेक्रेटरी – नवीन शर्मा , नेहा मिश्रा और साहिल की मदद से किया गया था। चंद्र शेखर गुप्ता, आकांक्षा सिंह सेंगर, शिवांगी यादव, ईशा त्रिपाठी जैसे स्वयंसेवक भी वहां मौजूद थे। आज का टूर्नामेंट, रेफरी आदर्श कुमार, रजत सिंह, लोमांश शुक्ला के मार्गदर्शन में खेला गया