Careers @ CSJMU | Student Login | Screen Reader
Dr. Shri Prakash
MA, NET, PhD.
Assistant Professor, Department Of Hindi
Research Interest : भारतीय भाषा एवं साहित्य
Bio Sketch/About
डॉ० श्रीप्रकाश का जन्म उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में हुआ। इन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अपने गृह जनपद से हुई और आगे की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की। जून 2007 में आपने यूजीसी नेट की परीक्षा हिन्दी विषय से पास की तत्पश्चात 2012 में ' आचार्य हरनाथ: जीवन और साहित्य ' विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की । आपने वर्ष 2011 से 2023 तक दयानंद शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज बछरावां , रायबरेली (लखनऊ विश्वविद्यालय)में सहायक आचार्य हिन्दी के रूप में अपनी सेवाएं दी और वर्तमान में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के भाषा संकाय (हिन्दी विभाग) में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।आपके आधा दर्जन से अधिक शोध - पत्र एवं लेख यूजीसी केयर लिस्टेड पत्र - पत्रिकाओं व विभिन्न पुस्तकों में प्रकाशित हैं । आपने एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक गोष्ठियों में पत्र वाचन कर प्रतिभाग किया। साहित्य और शिक्षा में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता आपकी संकल्पना है।


9307012707


E-mail shriprakash747@gmail.com