Screen Reader Access
Celebration of Diwali festival By Alumni Association

आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा कानपुर हिंदू अनाथालय में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं डॉ वंदना पाठक ने दीपावली के पर्व पर वहां के बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें मिठाई फल मेवे झालर मोमबत्ती दिए चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया जिससे उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान फैल गई l डॉक्टर वंदना पाठक ने बच्चों से गीत सुने और उनके साथ खूब घुल मिल गई बाद में सभी बच्चों और एलुमनाई एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ फोटो खिंचवाई श्री विजय पांडे ने कहा यहां के बच्चे अपने जन्मदिन पर पंडित होटल में आकर खाना खाए जो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा सभी बच्चे विश्वविद्यालय आकर वहां विश्वविद्यालय को देखें और विभिन्न विभागों के विजिट करें विश्वविद्यालय उनका हर संभव सहयोग करेगा उन्होंने विश्वविद्यालय के स्विमिंग पूल भी प्रयोग करने को कहा उन्होंने कहा उन्हें यहां पर आकर बहुत ही अजंता हुई और समय-समय पर विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन इस तरह के सामाजिक कार्यों को अनवरत करता रहेगा | इसके उपरांत आदरणीय कुलपति जी प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं डॉ वंदना पाठक आयुर्वेदाचार्य दामोदर नगर स्थित सार्वजनिक शिक्षोनयन् संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम भी गए और वहां पर उपस्थित लगभग 90 बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं उनको दीपावली के शुभ अवसर पर फल मिठाई भी प्रदान की।
इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन के डॉ इंद्रमोहन रोहतगी उमंग अग्रवाल विजय पांडे हरीभाऊ खांडेकर डॉ राहुल कपूर डॉ प्रवीण कटियार डॉ विवेक सचान शिव कुमार गुप्ता शेष नारायण त्रिवेदी मनीष मेहरोत्रा डॉ प्रवीण भाई पटेल डॉ मंजू शुक्ला डॉ अजय यादव डॉ आरपी सिंह डॉक्टर शिवांशु सचान हिमांशु शुक्ला केयरटेकर श्री द्विवेदी जी एवं एसोसिएशन सचिव डॉ सुधांशु राय उपस्थित रहे ।