Careers @ CSJMU | Student Login | Screen Reader
PHd Entrance Exam 2021

अवगत कराना है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर मे आज दिनांक 28 अगस्त 2021 दिन शनिवार को Ph.D.की प्रवेश परीक्षा आहूत की गई | इस परीक्षा में लगभग 43 विषयों में 1436 छात्र छात्राओं ने 1000 सीटों के लिए परीक्षा दी इस परीक्षा में मात्र 2 छात्र अनुपस्थित रहे जबकि 227 छात्र जो जेआरएफ थे परीक्षा से मुक्त किए गए थे |यह परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के पांच केंद्रों में आयोजित की गई