Through Centre for Distance and Online Education (CDOE), we are committed to providing high-quality education that meets the highest global standards. Our CDOE programme is committed to meeting diverse educational needs at undergraduate and postgraduate levels and promoting a harmonious social fabric. Through Open and Distance Education, we aim to reach out to learners who may not have access to knowledge through traditional educational systems but through CDOE, they can be empowered to lead and transform the future. I am proud to be a part of this transformational initiative and look forward to nurturing future leaders and innovators.
सीआईक्यूए निदेशक का संदेश
द्रोणाचार्य मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा केंद्र (डी-कोड)) द्वारा हम उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करने वाली उच्च- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा डी-कोड कार्यक्रम स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर तक के विविध शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और एक सामंजस्यपूर्ण सामाजिक ताने-बाने को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन शिक्षार्थियों तक पहुँचना है जिनकी पहुँच ज्ञानार्जन की प्रक्रिया में पारंपरिक शैक्षिक प्रणालियों के कारण नहीं हो सकती किंतु डि-कोड के ज़रिये उन्हें भविष्य के नेतृत्व एवं परिवर्तन हेतु सशक्त बनाया जा सकता है। इस परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है और हम भावी नायकों और नवप्रवर्तकों को पोषित करने के लिए तत्पर हैं।